चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके के सेक्टर 11 के एक मकान में चोर छत के रास्ते से जंगला हटाकर घुसे और जेवरात सहित बच्चे का गुल्लक भी चुरा ले गए। घर मालिक अपने रिश्तेदार के यहां गए थे और पत्नी शहर से बाहर है। उनके आने पर चोरी हुए सामान का पता चला। सूचना पर चौहाबो पुलिस ने मौका-मुआयना किया।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि सेक्टर 11 में रहने वाले अशोक लालचंदानी के मकान में चोरी हुई। मामले में चोर छत के रास्ते जंगला हटाकर भीतर घुसे और कमरों के अलमारियों व बक्सों को खंगालने के साथ सारा सामान बिखेर दिया। जो हाथ लगा वो ले गए। सुबह सूचना पर अशोक लालचंदानी भी वहां पहुंच गए। उनकी पत्नी शहर से बाहर है। फिलहाल पुलिस में इसकी रिपोर्ट भी नहीं दी गई है।
Source: Dainik Bhaskar/Google News