
कोरोना के बिच कुछ इस तरह मनाये जाएंगे होली और शब्-ऐ-बरात के त्यौहार; जाने किस-किसको है छूट!
पहले होली और शब-ए-बारात काे सार्वजनिक स्थलाें पर मनाने से राेक लगी थी, लेकिन अब 28 व 29 मार्च को दाेपहर 4 बजे से रात 10 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर आयोजनों की अनुमति दे दी गई है। बशर्ते इसमें अधिकतम 50 व्यक्ति ही शामिल हाे।